21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो को बनाया जा रहा डाइंग सिटी : दादा

राजनीति. बोकारो के पूर्व विधायक ने साधा निशाना बोकारो : पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा कि बोकारो को स्टील सिटी बनाने में 25 साल लगे. लेकिन, पिछले 25 माह में ही बोकारो की दुर्दशा हो गयी है. बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है. बोकारो को सिर्फ उजाड़ने […]

राजनीति. बोकारो के पूर्व विधायक ने साधा निशाना

बोकारो : पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा कि बोकारो को स्टील सिटी बनाने में 25 साल लगे. लेकिन, पिछले 25 माह में ही बोकारो की दुर्दशा हो गयी है. बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है. बोकारो को सिर्फ उजाड़ने की ही बात हो रही है. एयरपोर्ट के नाम पर दुंदीबाद को, दुंदीबाद के नाम पर बस स्टैंड को. बोकारो स्टील सिटी को डाइंग सिटी बनाया जा रहा है.
पांच जुलाई को तेलमच्चो पुल पर धरना : रविवार को दुंदीबाद स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विकास के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे है. हर जगह उपलब्धि गिनायी जा रही है. लेकिन, तेलमच्चो पुल छह माह से क्षतिग्रस्त है और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुल क्षतिग्रस्त होने से बोकारो को हर माह करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. पुल मरम्मत की मांग को लेकर पांच जुलाई को पुल पर धरना-प्रदर्शन होगा. मौके पर पीएन सिंह, एलएन सिंह, जेपी सिंह, अवधेश सिंह, अरुण प्रताप सिंह, शंभु प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
तेलमच्चो पुल क्षतिग्रस्त होने से हो रही हानि
बीएसएल की वीआरएस स्कीम का विरोध : श्री सिंह ने कहा कि बीएसएल में मजदूरों की संख्या हर साल कम हो रही है. ठेका कर्मी के बदौलत संयंत्र चल रहा है. इसके बावजूद बीएसएल ने वीआरएस स्कीम लागू की गयी है. यह सीधे तौर पर मजदूरों की छंटनी की नीति है. मजदूरों के घटने का असर बोकारो के व्यवसाय पर पड़ेगा. बोकारो को लेकर सरकार असंवेदनशील है. बोकारो के विकास की ओर किसी का ध्यान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें