22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला भर की पंचायतों में लगे शिविर, तुरीडीह के रोजगार सेवक को होगा शो-कॉज

चंदनकियारी : निरीक्षण करने पहुंचे डीसी चास : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चास प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में रविवार को शिविर आयोजित किये गये. शिविरों में कुल 1924 लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए. शिविर की निगरानी बोकारो डीसी राय महिमापत रे कर रहे थे. श्री रे ने चास प्रखंड क्षेत्र की कोलबेंदी व […]

चंदनकियारी : निरीक्षण करने पहुंचे डीसी

चास : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चास प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में रविवार को शिविर आयोजित किये गये. शिविरों में कुल 1924 लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए. शिविर की निगरानी बोकारो डीसी राय महिमापत रे कर रहे थे. श्री रे ने चास प्रखंड क्षेत्र की कोलबेंदी व खमारबेंदी पंचायतों में आयोजित शिविरों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये. चास एसडीएम सतीश चंद्रा भतुआ, कालापत्थर, पुपुनकी, घटियाली पूर्वी व पश्चिमी, सोनाबाद सहित कई पंचायतों का भ्रमण किया. चास बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में शांतिपूर्वक शिविर लगे. उन्होंने बताया कि अभी तक चास प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5800 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरित किये गये.
सात पंचायतों के लाभुक रह गये वंचित : प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की सात पंचायतों के लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित रह गये. हालांकि पंचायत स्तर पर शिविर लगे थे, लेकिन सरकारी डाटा नहीं रहने के कारण किसी का भी आवेदन नहीं लिये गये. चास बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि इन पंचायतों की डाटा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को लिखा गया है. जिला प्रशासन ने भी राज्य सरकार को पत्र लिखा है. राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होते ही लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें