दिलीप की फुटपाथ पर सैलून है और इससे कुछ दूर जयंतो की मनभावन राशन दुकान है. इन दोनों की हत्या करने वाले पीतांबर यादव (48 वर्ष) की फुटपाथ पर भूजा दुकान उक्त दोनों दुकान के सामने है. दिलीप ठाकुर का पैतृक आवास बिहार के जिला मधुबनी में है. उसकी दो पुत्री व एक पुत्र है. सबसे बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है. वहीं, जयंतो सरकार का एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्र रांची में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों सौंप दिया.
Advertisement
बोकारो में सरेआम दो व्यवसायियों की हत्या
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में सेक्टर 12 बी-सेक्टर 12 सी के अांबेडकर चौक के पास शुक्रवार की सुबह सरेआम एक भूजा दुकानदार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर वहीं के दो दुकानदारों की हत्या कर दी. मृत दिलीप ठाकुर (50 वर्ष) सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लकड़ीगोला झोंपड़ी और जयंतो सरकार (46 वर्ष) सेक्टर […]
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में सेक्टर 12 बी-सेक्टर 12 सी के अांबेडकर चौक के पास शुक्रवार की सुबह सरेआम एक भूजा दुकानदार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर वहीं के दो दुकानदारों की हत्या कर दी. मृत दिलीप ठाकुर (50 वर्ष) सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लकड़ीगोला झोंपड़ी और जयंतो सरकार (46 वर्ष) सेक्टर 12 बी आवास संख्या 2137 के रहने वाले थे.
भागने की फिराक में था हत्यारा
हत्या की घटना की सूचना पाकर सेक्टर 12 थाना पुलिस व सिटी डीएसपी अजय कुमार कुछ देर बाद पहुंचे. दोनों की हत्या करने के बाद के बाद पीतांबर यादव अपनी दुकान से कुछ दूर अपनी झोंपड़ी में गया और कुछ सामान लेकर भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने झोंपड़ी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू और एक तलवार भी बरामद किया है. बीएसएल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से फुटपाथ पर बने हत्यारे पीतांबर की दुकान व झाेंपड़ी को ध्वस्त कर दिया. झोंपड़ी में रखा सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement