13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारियों को आमंत्रण देता है पॉलिथीन, करें बहिष्कार

चास : ‘प्रभात खबर’ की ओर से शुक्रवार को चास बाइ पास रोड स्थित चेक पोस्ट में चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के सातवें दिन चास बाइपास रोड स्थित चेकपोस्ट में ज्वेलर्स, ऑटो पार्ट्स दुकानों सहित आसपास की फुटपाथ दुकानों […]

चास : ‘प्रभात खबर’ की ओर से शुक्रवार को चास बाइ पास रोड स्थित चेक पोस्ट में चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के सातवें दिन चास बाइपास रोड स्थित चेकपोस्ट में ज्वेलर्स, ऑटो पार्ट्स दुकानों सहित आसपास की फुटपाथ दुकानों में अभियान चलाया गया. झामुमो चास नगर अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में पॉलिथीन छोड़ों का नारा देते हुए दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग बंद करने की अपील की. दुकानदारों को पॉलिथीन के थैलों में सामान न लेंगे-न देंगे का संकल्प दिलाया.
सिटी को पहचान देने में सहयोग की अपील: अभियान के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा चास नगर के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व ग्राहकों के बीच लगभग 130 जूट के थैले बांटे. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक आम जन-जीवन के साथ प्रत्येक जीव को काफी क्षति पहुंचा रहा है. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने अभियान में शामिल होकर ग्राहकों व दुकानदारों को चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. मौके पर दुकानदारों ने भी पॉलीथिन का थैला नहीं रखने का संकल्प लिया ताकि इसके प्रयोग पर रोक लग सके.
झामुमो ने प्रभात खबर के प्रयास को सफल कहा : झामुमो चास नगर अध्यक्ष श्री सिंह व अन्य ने प्रभात खबर के इस अभियान को जनहित में बताया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का पॉलिथीन मुक्त अभियान सफल प्रयास है. यह अभियान लोगों की भलाई के लिए है. अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग करने की अपील की. इसके लिए उन्होंने झामुमो के पूर्ण समर्थन का भरोसा भी दिया. मौके पर जिप सदस्य विजय रजवार, राकेश सिन्हा, धर्मवीर कुमार, मनोज दिगार, राजेश बाउरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें