शुक्रवार को सभी पंचायतों के मुखिया को उनकी पंचायत के लाभुकों की सूची दे दी जायेगी़ कई जगह लाभुकों से कनेक्शन दिलाने के नाम पर पैसा वसूलने और कई लाभुकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने की जानकारी मिली है़ शिविर लगाने के बाद इस प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जायेगा़ पत्रकार सम्मेलन में एसपी वाइएस रमेश, डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, डीआरडीए के निदेशक संदीप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे़.
Advertisement
उज्ज्वला योजना को लेकर पंचायतों में 18 को शिविर
बोकारो: उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 18 जून को सभी पंचायतों में शिविर लगेगा़ शिविर के माध्यम से लगभग 32 हजार लाभुकों का आवेदन लिया जायेगा़ यह बातें डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन में कही़ उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर तक पूरे जिले में धुंआ मुक्त रसोई […]
बोकारो: उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 18 जून को सभी पंचायतों में शिविर लगेगा़ शिविर के माध्यम से लगभग 32 हजार लाभुकों का आवेदन लिया जायेगा़ यह बातें डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन में कही़ उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर तक पूरे जिले में धुंआ मुक्त रसोई घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है़ सभी प्रखंड के बीडीओ को लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है़.
पंचायत व प्रखंड स्तर पर मॉनिटर की होगी प्रतिनियुक्ति : डीसी ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए छह पंचायत पर एक पदाधिकारी व प्रखंड स्तर पर एक जिला स्तरीय पदाधिकारी को तैनात किया गया है़ शिविर के बाद एक बजे शिविर के उपलब्धियों की समीक्षा की जायेगी़ प्रत्येक शिविर कम से कम सौ फार्म लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ .
एक लाख 32 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य : सरकार ने जिला में अगले दो वर्ष में एक लाख 32 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है़ अब तक लगभग 33 हजार लाभुकों को मुफ्त कनेक्शन दिया जा चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement