बैठक में उपस्थित गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने एनएचआइ और सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि जमीन रैयतों की है. रैयतों की मर्जी के बगैर एक इंच जमीन भी नहीं ले सकते हैं. जमीन चाहिए तो रैयतों को मुंहमांगी रकम देनी होगी. बंदूक के बल पर जमीन हासिल नहीं कर सकते.
Advertisement
रैयतों की मर्जी के बिना उनकी एक इंच जमीन नहीं ले सकते : सांसद
पेटरवार: एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर सीमाना के तहत खांजो नदी पर बाधित सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को पेटरवार स्थित अंचल कार्यालय में पेटरवार एवं कसमार के अंचल अधिकारी, एनएचआइ के अधिकारी, सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं रैयतों के बीच एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित गिरिडीह सांसद […]
पेटरवार: एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर सीमाना के तहत खांजो नदी पर बाधित सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को पेटरवार स्थित अंचल कार्यालय में पेटरवार एवं कसमार के अंचल अधिकारी, एनएचआइ के अधिकारी, सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं रैयतों के बीच एक बैठक हुई.
एनएच 23 के निर्माण में ग्रहण : बता दें कि खाता नं 19, प्लॉट संख्या 1091,1093, 1094 एवं 1095 में विवाद रैयतों के साथ चल रहा है. रैयत चाहते हैं कि दांतू में आवासीय प्लॉट की दर से मुआवजा दिया गया है, ऐसे में जमीन का मुआवजा कृषि प्लॉट की दर से क्यों लेें? इसी विवाद के कारण झारखंड का लाइफ लाइन कही जाने वाली एनएच 23 के निर्माण में ग्रहण लग गया है. बैठक में अंचल अधिकारी विजय सिंह बिरुवा, एनएचआई के अधिकारी आरबी झा, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी आलोक श्रीवास्तव, जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक सहित काफी संख्या में रैयत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement