24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मजदूरी के खिलाफ चला अभियान

चास: श्रम विभाग बोकारो के पदाधिकारियों ने बाल कल्याण समिति बोकारो एवं चास मुफस्सिल थाना के सहयोग से बुधवार को बाल श्रम रेस्क्यू अभियान चलाया. इसके तहत जोधाडीह मोड़ के कई होटलों, ढाबों से लेकर मामरकुदर के कई ईंट भट्ठों में छापेमारी की गयी. इस दौरान जोधाडीह मोड़ के विदेशी होटल में छापेमारी कर एक […]

चास: श्रम विभाग बोकारो के पदाधिकारियों ने बाल कल्याण समिति बोकारो एवं चास मुफस्सिल थाना के सहयोग से बुधवार को बाल श्रम रेस्क्यू अभियान चलाया. इसके तहत जोधाडीह मोड़ के कई होटलों, ढाबों से लेकर मामरकुदर के कई ईंट भट्ठों में छापेमारी की गयी. इस दौरान जोधाडीह मोड़ के विदेशी होटल में छापेमारी कर एक दस वर्षीय बाल मजदूर को बरामद किया.

दूसरी ओर होटल संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मतियास टोप्पो ने बरामद दस वर्षीय बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.

दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई : होटल से बरामद बच्चा चास प्रखंड के तुरीडीह गांव निवासी मथुरा महतो का पुत्र है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक मारपीट कर बरतन धुलाई करवायी जाती थी और बदले में 2000 रुपया प्रति माह देने की बात थी, पर बच्चे ने यह बताया कि पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही.

साथ ही जिला की चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट को ऐसे सभी बच्चों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया गया है. बच्चों को चिह्नित कर विभिन्न योजनाओं का लाभ व स्कूल में नामांकन पर जोर दिया जाना है ताकि बच्चे का पुनर्वास अच्छी तरह से हो सके. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के पिता को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी गयी व सभी कागजात की जांच करने के बाद पिता से शपथपत्र लेकर बच्चा सौंप दिया गया. इस छापेमारी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मतियास टोप्पो सहित प्रबोध कुमार, मुरारी लाल तिवारी, समरेश कुमार व बाल कल्याण समिति बोकारो से डॉ विनय, डॉ प्रभाकर, सुधीर कुमार, चास मु थाना के पुलिसकर्मी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें