चास: हर हाल में विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिजली मुहैया करानी होगी. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में हो रही परेशानियों को दूर करना होगा. इसके लिये जगह-जगह शिविर लगाकर एजेंसी को बिजली बिल की गड़बड़ियों को दूर करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह कहना है चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार का. वह बुधवार को चास सर्किल कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्व उगाही में तेजी लाने की जरूरत है.
Advertisement
बिजली बिल की गड़बड़ियों को सुधारें
चास: हर हाल में विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिजली मुहैया करानी होगी. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में हो रही परेशानियों को दूर करना होगा. इसके लिये जगह-जगह शिविर लगाकर एजेंसी को बिजली बिल की गड़बड़ियों को दूर करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया […]
अधिकारी 24 घंटे चालू रखें मोबाइल : श्री कुमार ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपभोक्ताओं को नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता को लेना होगी. उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिये सभी को अपना मोबाइल 24 घंटे चालू रखना होगा. अगर किसी ने अपना मोबाइल बंद रखा तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
चास में सुनिश्चित करें नियमित विद्युत आपूर्ति : श्री कुमार ने चास प्रमंडल की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि चास में हर हाल में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करनी होगी. खासकर बाइपास रोड की आ रही शिकायतों को दूर करना होगा. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता ओम शंकर मेहता, सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह, पप्पू सहित अन्य प्रमंडल क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement