29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानजक हो इस्पात कर्मियों का वेज रिवीजन: रमाकांत

बोकारो. बोकारो कर्मचारी पंचायत की सभा सोमवार को सेक्टर 3/डी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बालेंद्र राम ने की. मुख्य रूप से इस्पात कर्मियों के लंबित वेज रिवीजन, प्लांट के जर्जर स्थिति, विभिन्न संयंत्रों को सरकार के द्वारा निजी हाथों में सौंपने की साजिश आदि पर चर्चा हुई. महामंत्री रमाकांत वर्मा ने कहा कि इस्पात कर्मियों […]

बोकारो. बोकारो कर्मचारी पंचायत की सभा सोमवार को सेक्टर 3/डी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बालेंद्र राम ने की. मुख्य रूप से इस्पात कर्मियों के लंबित वेज रिवीजन, प्लांट के जर्जर स्थिति, विभिन्न संयंत्रों को सरकार के द्वारा निजी हाथों में सौंपने की साजिश आदि पर चर्चा हुई. महामंत्री रमाकांत वर्मा ने कहा कि इस्पात कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण सम्मानजनक हो व अविलंब किया जाये. बीएसल में जर्जर हो चुकी मशीनों की अविलंब मरम्मत करायी जाये.

यूनियन के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन अपने स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करे या कर्मियों के आश्रितों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की खर्चा दे.

बोकारो इस्पात के नगर सेवा भवन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये गये. सभा में यूनियन के पदाधिकारी राहुल रंजन, गुरुदयाल महतो, संतोष महतो, अतुल कुमार सिंह, राकेश कुमार, अमरनाथ सिंह, संजय कुमार महतो, नरेश पुनेरिया, बिनोद, इंद्रजीत सिंह, मोतीलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें