18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें: डॉ हेमलता

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों को पढ़ाई व जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी बातें बताई गईं. पढ़ाई के बेहतर वातावरण के लिए शिक्षकों के साथ बच्चों व उनके अभिभावकों के समन्वय के बारे में बताया गया. डीपीएस बोकारो […]

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों को पढ़ाई व जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी बातें बताई गईं. पढ़ाई के बेहतर वातावरण के लिए शिक्षकों के साथ बच्चों व उनके अभिभावकों के समन्वय के बारे में बताया गया. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : विद्यालय का मुख्य उद‍्देश्य विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करना है.

उन्होंने डीपीएस बोकारो में कक्षा 11वीं में नामांकित सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर अपनी आकांक्षाएं नहीं लादें. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की स्कूल डायरी नियमित चेक करने व अपडेट्स के लिए स्कूल वेबसाइट को भी नियमित देखते रहने का सुझाव दिया. कहा : विद्यार्थी जीवन में यह दो वर्ष अर्थात् 11वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई का काफी महत्व है, क्योंकि यह समय भावी जीवन के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें.

पूर्ववर्ती छात्रों ने भी किया संबोधित : ओरिएंटेशन प्रोग्राम को डीपीएस बोकारो के पूर्ववर्ती छात्रों लॉ डिग्रीधारी प्रनीत कुमार (2004 बैच), वर्ष 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में 176वां रैंक प्राप्त रिया केजरीवाल (2010 बैच), जेइइ एडवांस्ड 2017 में सफलता हासिल करने वाले आदित्य मिश्रा एआइआर-182, दीपेश कुमार एआइआर-654, दीपेश कुमार लाल एआइआर-795 सहित तान्या स्नेह व सिद्धार्थ लाल ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें