Advertisement
जेइइ एडवांस्ड में जीजीपीएस के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन
चास: जीजीपीएस चास व जीजीपीएस बोकारो के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. 10वीं-12वीं बोर्ड के बाद जेइई एडवांस परीक्षा में भी जीजीपीएस के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. उक्त बातें गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने सोमवार को जीजीपीएस-चास में आयोजित कार्यक्रम में कही. बताया : हिमांशु […]
चास: जीजीपीएस चास व जीजीपीएस बोकारो के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. 10वीं-12वीं बोर्ड के बाद जेइई एडवांस परीक्षा में भी जीजीपीएस के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. उक्त बातें गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने सोमवार को जीजीपीएस-चास में आयोजित कार्यक्रम में कही. बताया : हिमांशु कुमार पांडेय ने 6600 वां व आशुतोष रंजन ने केटेगरी रैंक 523 प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन करने का काम किया है. श्री सिंह ने दोनों को विद्यालय का प्रतीक चिह्न प्रदान किया.
श्री सिंह ने बताया : दोनों विद्यालय में नर्सरी से अध्ययनरत है. अध्यक्ष ने बच्चों के इस सफलता का श्रेय बच्चों के अथक परिश्रम के साथ-साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को देते हुए कहा : जीजीपीएस विद्यालय को बेस्ट पब्लिक स्कूल का जो पुरस्कार मिला है, वह यहां के बच्चें हर क्षेत्र में परिमाणित कर दे रहे है. सचिव हरभजन सिंह, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, कॉआडिनेटर सुरेन्द्र पाल सिंह, सदस्य जसपाल सिंह, हरपाल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को आगे और बेहतर करने की बात कही.
उपलब्धि से सफलता का मार्ग प्रशस्त : जॉस थॉमस
प्राचार्य जॉस थामस ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा : उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. उप प्राचार्य जयंत विश्वास ने बच्चों को शुभकामना दी. विद्यालय समन्वयक नरेन्द्र शर्मा, सुमन नागिया ने बच्चों को शुभकामना दी. उधर, जीजीपीएस बोकारो में अतुल कुमार – श्रेणी (ओ बी सी) – 3208 रैंक, रुपेश कुमार – श्रेणी (ओ बी सी) – 5535 रैंक, विशाल कुमार – श्रेणी (ओ बी सी) – 7000 रैंक, नेहा भारती – श्रेणी (ओ बी सी) – 8210 रैंक, कल्याणी कुमार – श्रेणी (एस़सी) – 3000 रैंक हासिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement