22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से बंद होगा जीएसटी का पोर्टल

जीएसटी . चेंबर सभागार में कार्यशाला का आयोजन, बोले सदय चास : यथाशीघ्र जीएसटी में अपने प्रतिष्ठान का नामांतरण करा लें, क्योंकि 15 जून से जीएसटी का पोर्टल बंद हो जायेगा व इसके बाद जीएसटी में इनपुट क्रेडिट लेने का अंतिम मौका भी समाप्त हो जायेगा. यह कहना है वाणिज्यकर विभाग के उपायुक्त सदय कुमार […]

जीएसटी . चेंबर सभागार में कार्यशाला का आयोजन, बोले सदय

चास : यथाशीघ्र जीएसटी में अपने प्रतिष्ठान का नामांतरण करा लें, क्योंकि 15 जून से जीएसटी का पोर्टल बंद हो जायेगा व इसके बाद जीएसटी में इनपुट क्रेडिट लेने का अंतिम मौका भी समाप्त हो जायेगा. यह कहना है वाणिज्यकर विभाग के उपायुक्त सदय कुमार का. वह शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चास के सभागार में जीएसटी पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह तिथि फेल होने पर जीएसटी का पोर्टल बंद हो जायेगा,
जिससे व्यापारियों को जीएसटी का लाभ प्राप्त नही होगा. वहीं धनबाद से आये वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा एवं सेवाकर विभाग के अधीक्षक चंद्रकिशोर ने कहा कि वर्तमान वैट कर प्रणाली में व्यवसायियों द्वारा पूर्व के बिंदु पर चुकाये गये कर के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ बिक्री किये गये माल पर लगे कर से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी में ये व्यवसायी माइग्रेट नहीं करते हैं तो वैट के आइटीसी का क्रेडिट जीएसटी में प्राप्त नहीं होगा.
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने करते हुये कहा कि जीएसटी कर सुधार के दिशा में एक अच्छी पहल है, परंतु व्यवसायियों को सौ प्रतिशत इनपुट क्रेडिट मिलनी चाहिए. इनपुट क्रेडिट की समय सीमा भी जो कि अभी छह महीना है उसे बढ़ाकर तीन साल कर देनी चाहिए. श्री चौधरी ने बताया कि 11 जून को जीएसटीएन काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें सभी तरह के मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. उसके बाद चेंबर की ओर से दो कार्यशाला अायोजित की जायेगी. इसमें सभी व्यवसायी अपने-अपने परेशानियों को लिख कर लायेंगे और सभी प्रश्नों के जवाब देने के लिये विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. वाणिज्यकर विभाग के विशेषज्ञ हरमीत ने विजुअल प्रेजेंटशन के माध्यम से उपस्थित व्यापारियों, वकीलों एवं अन्य लोंगो को जीएसटी के बारे में अवगत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि यह अभी एक नया प्रावधान है. कभी भी व्यापारी अपनी समस्याओं से हमें अवगत करायें हम उसका समाधान जरूर करेंगे. मौके पर श्याम सुंदर चांडक, अजित कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र शर्मा, संजय वैद, अनिल गुप्ता, आमोद कु़मार सिंह, अजय केडिया सहित चेंबर के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें