सात दिनों की शैक्षणिक यात्रा के बारे में बाल वैज्ञानिक ने शुक्रवार को प्रभात खबर को बताया कि सभी छात्रों को बुलेट ट्रेन से टोकियो भ्रमण कराते हुए याकोहामा यूनिवर्सिटी लाया गया. जहां यूनिवर्सिटी में छात्रों को लेक्चर सुनाए गए साथ ही प्रयोगशाला में प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी. भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता जापान के डॉ तोषीहाइड मसकावा से विज्ञान के संबंध में जानकारी हासिल की. सरफराज़ 28 जुलाई से 5 जून तक जापान में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करने गए थे, वहीं जमशेदपुर की एक अन्य छात्र ने भी भाग लिया था.
Advertisement
जापान से लौटा चंदनकियारी का सरफराज, प्रोजेक्ट की हुई सराहना
चंदनकियारी: चंदनकियारी के नोडिहा सरकारी स्कूल का छात्र सरफराज अंसारी जापान से सात जून को लौट आया. शैक्षणिक यात्रा के दौरान बाल वैज्ञानिक की प्रोजेक्ट को जापान में सराहा गया. यात्रा के क्रम में बाल वैज्ञानिक ने जापान में विभिन्न क्षेत्र में चल रही शोध के बारे में जानकारी हासिल की. वहां की यूनिवर्सिटी व […]
चंदनकियारी: चंदनकियारी के नोडिहा सरकारी स्कूल का छात्र सरफराज अंसारी जापान से सात जून को लौट आया. शैक्षणिक यात्रा के दौरान बाल वैज्ञानिक की प्रोजेक्ट को जापान में सराहा गया. यात्रा के क्रम में बाल वैज्ञानिक ने जापान में विभिन्न क्षेत्र में चल रही शोध के बारे में जानकारी हासिल की. वहां की यूनिवर्सिटी व म्यूजियम का भ्रमण कर सांस्कृतिक विरासत को भी जाना.
सरफराज ने बनाया था स्कोर्पियन रोबोट
नोडिहा स्कूल के 10वीं के छात्र सरफराज़ ने 2015 में स्कोर्पियन रोबोट बनाया था. घरेलू कामकाज में इस रोबोट के इस्तेमाल किया जाता है. दिव्यांग के लिए अत्यंत उपयोगी इस मशीन को आइआइटी दिल्ली में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था. जिसमें 5वें स्थान प्राप्त किया था. इन्हीं उपलब्धि के आधार पर सरफराज़ को जापान जाने का अवसर प्राप्त हुआ.
आइएससी करने के बाद जाएगा अमेरिका
सरफराज ने बताया कि जापान के चुबु और नगोया यूनिवर्सिटी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में भारत के 60 छात्रों ने भाग लिया था. जिसमें से 30 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट प्रमाण पत्र देकर अमेरिका के नासा में शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयनित किया गया है. वह आइएससी पास करने के बाद (दो साल के बाद) अमेरिका जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement