21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक होगा फसल बीमा व पारा शिक्षकों के वेतन का भुगतान

कसमार: कसमार प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा, चिकित्सा, जन वितरण, पेयजल, शौचालय निर्माण, बाल विकास परियोजना आदि की समीक्षा की गयी. पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया : जून तक […]

कसमार: कसमार प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा, चिकित्सा, जन वितरण, पेयजल, शौचालय निर्माण, बाल विकास परियोजना आदि की समीक्षा की गयी. पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया : जून तक का पैसा सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. इस पर समिति ने आवश्यक दस्तावेज जिला भेज कर तुरंत भुगतान कराने का निर्देश दिया.

चापाकल मरम्मती के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया. समिति के सदस्यों ने कहा कि गरमी में चापाकल खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूलों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने की बात हुई. शौचालय निर्माण की जांच के लिए बीडीओ, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सहायक अभियंता के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. बैठक में सहकारिता विभाग पर भी चर्चा हुई. इस दौरान जून के अंत तक फसल बीमा का भुगतान करने की बात अधिकारियों ने कही.

बैठक में कृषि जागृति अभियान, पशुपालन आदि पर भी चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ बीके श्रीवास्तव, समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष छोगालाल सिंह, राजेश पांडेय, अनिल महतो, सुभाष झा, बीइइओ पुष्पा कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब, सीडीपीओ सुराजमुनि कुमारी, संजीवनी की समन्यवक अंजना सिंह, बीसीओ, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें