21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिया शराब मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प

चास: झारखंड प्रदेश लोक समिति की राज्यव्यापी शराब मुक्ति यात्रा बुधवार को पुपुनकी गांव पहुंची. मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश का भव्य स्वागत ग्रामीणों ने किया. सैकड़ों ग्रामीणों ने शराब मुक्ति अभियान के तहत जुलूस निकला और नशा मुक्ति के साथ शराब मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही पंचायत […]

चास: झारखंड प्रदेश लोक समिति की राज्यव्यापी शराब मुक्ति यात्रा बुधवार को पुपुनकी गांव पहुंची. मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश का भव्य स्वागत ग्रामीणों ने किया. सैकड़ों ग्रामीणों ने शराब मुक्ति अभियान के तहत जुलूस निकला और नशा मुक्ति के साथ शराब मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही पंचायत सचिवालय में सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता पुपुनकी पंचायत के मुखिया शिवलाल केवट ने की. समिति के अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने कहा : शराब सभी बुराइयों की जड़ है.

चालीस प्रतिशत युवा नशे की चपेट में हैं. चार जून से 11 जून तक राज्य में शराब मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. अभियान हजारीबाग से शुरू होकर कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, होते हुए रांची में समापन होगा. कार्यक्रम के दौरान सहयोगिणी संस्था के कलाकारों ने शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.

मौके पर पुपुनकी पंचायत के मुखिया शिवलाल केवट, कालापत्थर की मुखिया यशोदा देवी, स्वयं सेवी संस्था सहयोगिणी के गौतम सागर, प्रकाश मिश्रा, शंकर रवानी, अशोक रजक, पूर्व मुखिया अरूण महतो, सोमनाथ शेखर मिश्रा, अख्तर अंसारी, बिनोद गोप, संतोष केवट, गणेश आजाद, अनवरी बानो, बिजय कुमार, शैलेन्द्र तिवारी, सुमन कुमारी, श्याम कुंवर, अघनु गोराई, बलदेव शर्मा, वार्ड पार्षद पिंटू नापित, सीताराम महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें