चतरोचट्टी थाना के प्रभारी हरिओंध करमाली ने बताया कि बिरसा मांझी ने स्वीकार किया है कि 23 मई की रात में धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया व डुमरी विहार स्टेशन के बीच कांशीटांड़ गांव के समीप रेलवे लाइन के निकट सीरियल बम ब्लास्ट, तिसकोपी में कृषक मित्र कालीचरण महतो की हत्या, चुटे में शिवलाल महतो व उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई व दो वाहन में आग लगाने की नक्सली घटना में वह शामिल रहा है. सीरियल बम प्लांट करने में नक्सली मिथिलेश सिंह व संतोष महतो के अलावा चोरपनिया के महावीर मांझी, बीरसेन व छोटू मांझी के अलावा 20-25 महिला व पुरुष नक्सली शामिल थे.
BREAKING NEWS
सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार
गोमिया. तिसकोपी के निकट बलजोवरा गांव से नक्सली बिरसा मांझी (पिता घ्रुव मांझी) को चतरोचट्टी थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर में गिरफ्तार किया गया. गोमिया और चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में हाल में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वह शामिल रहा है. चतरोचट्टी थाना के प्रभारी हरिओंध करमाली ने बताया कि बिरसा मांझी ने […]
गोमिया. तिसकोपी के निकट बलजोवरा गांव से नक्सली बिरसा मांझी (पिता घ्रुव मांझी) को चतरोचट्टी थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर में गिरफ्तार किया गया. गोमिया और चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में हाल में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वह शामिल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बिरसा मांझी के खिलाफ महुआटांड़ थाना में कांड संख्या 48/14 व गोमिया थाना में कांड संख्या 65/11 के तहत मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी में सर्च अभियान में जुटे सीआरपीएफ बल के जवान भी शामिल थे. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement