उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटायी की जा रही है, लेकिन पौधरोपण नहीं किया जा रहा है. इसके कारण पर्यावरण असंतुलित होते जा रही है. इसकी रक्षा करने के लिये सभी को आगे आना होगा. डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने कहा कि जागरूकता से ही पर्यावरण के बदलाव को रोका जा सकता है. सभी को पौधरोपण करना चाहिए.
कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि नगर निगम आम जनता के साथ है. नगर निगम जागरूकता अभियान चलायेगा, ताकि लोग पर्यावरण के प्रति सजग रहें. नगर निगम की ओर से चीराचास व भगवती कॉलोनी में वार्ड वासियों के बीच गीला व सूखा कचरा उठाव के लिये डस्टबीन का वितरण किया गया. मौके पर स्थानीय पार्षद सुनील महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.