12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का एजुकेशन एंड कॅरियर फेयर सात से

बोकारो : 12वीं कक्षा के बाद कॉलेज, सब्जेक्ट, कॅरियर व संस्थान को लेकर विद्यार्थी में उहापोह की स्थिति होती है. विद्यार्थियों की इस मशक्कत को दूर करने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से एजुकेशन एंड कैरियर फेयर 2017 का आयोजन किया जायेगा. आयोजन सात व आठ जून को सेक्टर 04 स्थित होटल क्लासिक […]

बोकारो : 12वीं कक्षा के बाद कॉलेज, सब्जेक्ट, कॅरियर व संस्थान को लेकर विद्यार्थी में उहापोह की स्थिति होती है. विद्यार्थियों की इस मशक्कत को दूर करने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से एजुकेशन एंड कैरियर फेयर 2017 का आयोजन किया जायेगा. आयोजन सात व आठ जून को सेक्टर 04 स्थित होटल क्लासिक में होगा.
इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान की ओर से स्टॉल लगाया जायेगा. कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, देहरादून, पटना, बेंगलुरु, भुवनेश्वर समेत अन्य जगहों के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. मेला में प्रवेश नि:शुल्क है.
दाखिला लेने का मिलेगा मौका
फेयर में देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में नामांकन लेेने का भी मौका मिलेगा. विद्यार्थी को सौ से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कॅरियर कोर्स के चयन का मौका मिलेगा. ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के कैरियर प्रोग्राम के बारे में भी विद्यार्थी जानकारी ले सकेंगे. साथ ही कला, विज्ञान व कॉमर्स के विद्यार्थी के लिए ऑन स्पॉट काउंसेलिंग की व्यवस्था होगी. एडमिशन ऑफर प्रदान किया जायेगा. आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल, पारा मेडिकल, बीमा, बैंकिंग, फाइनांस, रिटेल, हॉस्पिटेलिटी जैसे नये आयम कोर्स की जानकारी भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें