सीआइडी ने तीनों को गिरफ्तार कर रातू थाना पुलिस को सौंपा दिया है. इनके पास से 5, 800 रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस तीनों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये है. दूसरी ओर सीआइडी की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर दीपाटोली में छापेमारी कर गांजा बेचने के आरोप में ललन साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके घर से करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ है.वह मूल रूप से सीवान का रहने वाला है.
यहां किराये के मकान में रहता था. उसे सदर थाना पुलिस को सौंपा दिया गया है. सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार, अफीम तस्करी की सूचना सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह को मिली थी. इसके बाद उन्होंने सीआइडी एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम बनायी. टीम में सीआइडी के डीएसपी केके राय, इंस्पेक्टर मो नेहाल, उमेश कुमार सिंह, हरिपद हांसदा व सिपाही अजीत कुमार शामिल थे. छापेमारी पहले रातू थाना क्षेत्र में हुई. इसके बाद सदर थाना क्षेत्र में. आमटांड़ में छापेमारी में सीआइडी के साथ रातू थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह, और न्यू नगर बंधगाड़ी में छापेमारी के दौरान सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार साथ थे. रांची एसएसपी ने टीम में शामिल अफसरों को पुरस्कृत करने के लिए सीआइडी एडीजी से अनुशंसा करने की बात कही है.