23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: सीआइडी व रांची पुलिस की टीम ने की छापेमारी, पांच किलो अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

रांची : सीआइडी और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के आमटांड़ से तीन अफीम सप्लायर को गिरफ्तार किया. इनके पास से पांच किलो अफीम भी बरामद हुई है. गिरफ्तार लोगों में खूंटी निवासी दोचा हस्सा, कुड़ू निवासी बिनोद उरांव और जगजीवन सिंह शामिल हैं. सीआइडी […]

रांची : सीआइडी और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के आमटांड़ से तीन अफीम सप्लायर को गिरफ्तार किया. इनके पास से पांच किलो अफीम भी बरामद हुई है. गिरफ्तार लोगों में खूंटी निवासी दोचा हस्सा, कुड़ू निवासी बिनोद उरांव और जगजीवन सिंह शामिल हैं.

सीआइडी ने तीनों को गिरफ्तार कर रातू थाना पुलिस को सौंपा दिया है. इनके पास से 5, 800 रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस तीनों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये है. दूसरी ओर सीआइडी की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर दीपाटोली में छापेमारी कर गांजा बेचने के आरोप में ललन साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके घर से करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ है.वह मूल रूप से सीवान का रहने वाला है.

यहां किराये के मकान में रहता था. उसे सदर थाना पुलिस को सौंपा दिया गया है. सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार, अफीम तस्करी की सूचना सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह को मिली थी. इसके बाद उन्होंने सीआइडी एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम बनायी. टीम में सीआइडी के डीएसपी केके राय, इंस्पेक्टर मो नेहाल, उमेश कुमार सिंह, हरिपद हांसदा व सिपाही अजीत कुमार शामिल थे. छापेमारी पहले रातू थाना क्षेत्र में हुई. इसके बाद सदर थाना क्षेत्र में. आमटांड़ में छापेमारी में सीआइडी के साथ रातू थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह, और न्यू नगर बंधगाड़ी में छापेमारी के दौरान सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार साथ थे. रांची एसएसपी ने टीम में शामिल अफसरों को पुरस्कृत करने के लिए सीआइडी एडीजी से अनुशंसा करने की बात कही है.

योजना बना कर गिरफ्तार किया गया : अफीम तस्करों को पकड़ने के लिए एक योजना तैयार की गयी थी. तैयार योजना के अनुसार, तस्करों को अफीम की आपूर्ति करने के लिए आमटांड़ बुलाया गया. वहां कुछ खरीदार पहुंचे और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी तरह की योजना तैयार कर ललन साव को भी गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें