इसी बीच ग्रामीणों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया कि बच्चा चोर आ गया है. हल्ला सुन कर गांव के सभी महिला-पुरुष लाठी-डंडा से लैस होकर रास्ते में आ गये. इसी बीच पवन कुमार पांडेय की कार गड्ढे में पलटी गयी. कार पलटते ही ग्रामीण दोनों पर टूट पड़े. दोनों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीण दोनों से पूछने लगे कि तुम किसके घर आ रहे थे, उसको बुलाओ. जब दोनों ने बताया कि वे गांव के ही विवेक कुमार के घर जा रहे थे. इसी बीच लौहडी गांव के विवेक कुमार राय उर्फ मिट्ठू भी घटनास्थल पर पहुंचा. तब ग्रामीण उसके साथ भी मारपीट करने लगे. जब विवेक के साथ मारपीट की सूचना उसके मां को मिली, तब वह अपने बेटे को बचाने के लिए भागते हुए पहुंची. तब ग्रामीण विवेक की मां पर भी बच्चा चोरों के साथ मिले होने का आरोप लगा कर मारपीट की. स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और चारों को ग्रामीणों से बचाया. अगर पुलिस घटनास्थल पहुंचने में विलंब करती, तब चारों लोगों की जान भी जा सकती थी.
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य गांव पहुंचे थे. लेकिन चोरी करने के दौरान बच्चे के रोने-चिल्लाने की वजह से वे भाग निकले. उसी दिन से गांव के लोग रात में जाग कर पहरा भी दे रहे हैं. इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, एएसपी अभियान आरसी मिश्रा, बुंडू एसडीपीओ केवी रमण, बुंडू इंस्पेक्टर संचमान तामांग, थाना प्रभारी जेके रमण आदि लौहडी गांव जाकर घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों के साथ बैठक की.
एसएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि बच्चा चोरी की बात महज अफवाह है. इस तरह की अफवाह से ग्रामीण सावधान रहे. अगर किसी प्रकार की अफवाह फैलती है, तो गांव के लोग तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. इधर, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उन्हें अफवाह से सावधान रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी दें कि बच्चा चोरी एक अफवाह है. किसी संदिग्ध व्यक्ति के गांव में देखे जाने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें. मामले में बंडू एसडीपीओ ने बताया कि जिन लोगों के पास से हथियार मिले हैं, उन्हें हिरासत में लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि उनके पास हथियार कहां से आये. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.