12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों में भय: तमाड़ में बच्चा चोरी का आरोप लगा मां-बेटे सहित चार लोगों को पीट कर घायल किया

रांची/ तमाड़: तमाड़ थाना क्षेत्र के लौहडी-टींपुर गांव में गुरुवार की रात बच्चा चोरी के आरोप में चार लोगों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. जिन लोगों के साथ मारपीट की गयी, उनमें पवन कुमार पांडेय, कुंदन सिंह, विवेक कुमार राय व उसकी मां शामिल है. पवन कुमार पांडेय (28 वर्ष) गोलमुरी, जमशेदपुर का रहनेवाला […]

रांची/ तमाड़: तमाड़ थाना क्षेत्र के लौहडी-टींपुर गांव में गुरुवार की रात बच्चा चोरी के आरोप में चार लोगों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. जिन लोगों के साथ मारपीट की गयी, उनमें पवन कुमार पांडेय, कुंदन सिंह, विवेक कुमार राय व उसकी मां शामिल है. पवन कुमार पांडेय (28 वर्ष) गोलमुरी, जमशेदपुर का रहनेवाला है, वहीं कुंदन सिंह (30 वर्ष) कदमा, रामजन्म नगर, जमशेदपुर का निवासी है. विवेक कुमार लौहडी-टींपुर का ही रहनेवाला है. पवन कुमार पांडेय और कुंदन सिंह के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11 बजे पवन कुमार पांडेय और कुंदन सिंह अपनी कार (बीआर 16एच-3505) पर सवार होकर लौहडी गांव के विवेक कुमार राय के घर जा रहे थे.

इसी बीच ग्रामीणों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया कि बच्चा चोर आ गया है. हल्ला सुन कर गांव के सभी महिला-पुरुष लाठी-डंडा से लैस होकर रास्ते में आ गये. इसी बीच पवन कुमार पांडेय की कार गड्ढे में पलटी गयी. कार पलटते ही ग्रामीण दोनों पर टूट पड़े. दोनों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीण दोनों से पूछने लगे कि तुम किसके घर आ रहे थे, उसको बुलाओ. जब दोनों ने बताया कि वे गांव के ही विवेक कुमार के घर जा रहे थे. इसी बीच लौहडी गांव के विवेक कुमार राय उर्फ मिट्ठू भी घटनास्थल पर पहुंचा. तब ग्रामीण उसके साथ भी मारपीट करने लगे. जब विवेक के साथ मारपीट की सूचना उसके मां को मिली, तब वह अपने बेटे को बचाने के लिए भागते हुए पहुंची. तब ग्रामीण विवेक की मां पर भी बच्चा चोरों के साथ मिले होने का आरोप लगा कर मारपीट की. स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और चारों को ग्रामीणों से बचाया. अगर पुलिस घटनास्थल पहुंचने में विलंब करती, तब चारों लोगों की जान भी जा सकती थी.

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य गांव पहुंचे थे. लेकिन चोरी करने के दौरान बच्चे के रोने-चिल्लाने की वजह से वे भाग निकले. उसी दिन से गांव के लोग रात में जाग कर पहरा भी दे रहे हैं. इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, एएसपी अभियान आरसी मिश्रा, बुंडू एसडीपीओ केवी रमण, बुंडू इंस्पेक्टर संचमान तामांग, थाना प्रभारी जेके रमण आदि लौहडी गांव जाकर घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों के साथ बैठक की.


एसएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि बच्चा चोरी की बात महज अफवाह है. इस तरह की अफवाह से ग्रामीण सावधान रहे. अगर किसी प्रकार की अफवाह फैलती है, तो गांव के लोग तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. इधर, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उन्हें अफवाह से सावधान रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी दें कि बच्चा चोरी एक अफवाह है. किसी संदिग्ध व्यक्ति के गांव में देखे जाने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें. मामले में बंडू एसडीपीओ ने बताया कि जिन लोगों के पास से हथियार मिले हैं, उन्हें हिरासत में लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि उनके पास हथियार कहां से आये. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बच्चा चोरी की अफवाह रोकने व नक्सल बंद को लेकर डीजीपी ने की बैठक
डीजीपी ने शनिवार की शाम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने बच्चा चोरी की अफवाह रोकने और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ 29 मई को नक्सलियों द्वारा झारखंड बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. डीजीपी ने बंदी के दौरान नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और रेलवे पटरियों की सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. जमशेदपुर के बाद सरायकेला और अब रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर हुई घटना के बाद पुलिस विभाग ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश जारी कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये यह प्रचार-प्रसार किया जाये कि बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है. यह सिर्फ अफवाह है. थाना व प्रखंड स्तर पर बैठक कर जन प्रतिनिधियों व सरकारी सेवकों को जागरूक करें और दूसरों को जागरूक करने की अपील करें. थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ अपने क्षेत्र के मुखिया, प्रधान, पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, पंचायत सिमिति के सदस्यों के साथ बैठक कर ग्राम सभा को जागरूक बनाने का जिम्मा दें. रेडियो, दूरदर्शन, सिनेमाघरों आदि के माध्यम से भी लोगों को अफवाह पर विश्वास न करने की अपील करें. इलाके में लाउडस्पीकर, डुगडुगी व पंप्लेट के जरिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये. ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में भी प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें