रांची. आम आदमी पार्टी ने झारखंड से सात उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. पार्टी ने खूंटी से दयामनी बरला व रांची से अमानुल्लाह अमन को टिकट दिया है. पार्टी ने चतरा से सीमा चंद्रवंशी व हजारीबाग से मिथिलेश दांगी को चुनाव में उतारा है.
सात उम्मीदवार घोषित
रांची अमानुल्लाह अमन
खूंटी दयामनी बरला
हजारीबाग मिथिलेश कुमार दांगी
चतरा कुमारी सीमा चंद्रवंशी
पलामू किशुनधारी राम
कोडरमा विजय चौरसिया
गिरिडीह सुरजीत सिंह