रांची: पशुपालन विभाग के रातू स्थित वेटनरी हॉस्पिटल परिसर पर जमीन दलाल कब्जा करना चाहते हैं. जमीन दलालों ने बिना किसी पूर्व सूचना के कर्मियों की अनुपस्थिति में हॉस्पिटल भवन को गिरा दिया. उस पर बुलडोजर चला दिया. जब इसकी सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मिली, तो उनलोगों ने नगड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक मुखिया और अन्य लोगों का नाम प्राथमिकी में लिखाया गया है. पशुपालन विभाग की लिखित शिकायत के बाद प्रशासन ने काम बंद करा दिया है.
रातू के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने नगड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने लिखा है कि रातू स्थित दलादली का पशुपालन विभाग का उप चिकित्सा केंद्र अब नगड़ी प्रखंड में चला गया है. तीन मार्च को 12 बजे दोपहर जानकारी दी गयी कि उप केंद्र को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ा जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद टीवीओ डॉ शकुंतला सोरेन वहां पहुंची. उन्होंने देखा कि पूरे भवन को गिरा दिया गया है. जमीन को समतल करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहां रखे बालू को ट्रक से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है. पशुओं के इलाज के लिए लगाया गया उपकरण भी हटा दिया गया है. डॉ सोरेन ने जेसीवी चालक और कुली से जानकारी ली. चालक ने डॉ को बताया कि एक मुखिया और कुछ लोग मिल कर यह काम करा रहे हैं. श्री सोरेन ने इस दिशा में कार्रवाई करने का आग्रह थाना प्रभारी से किया है. उन्होंने इस काम में लगे लोगों पर जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. भविष्य में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और जमीन का अतिक्रमण रोकने का आग्रह भी किया है.
22 डिसमिल है जमीन
उप केंद्र की 22 डिसमिल जमीन है. पशुपालन विभाग इसके कागजात इकट्ठा कर रहा है. वैसे जमीन पर कुछ लोगों ने दावा किया है. विभागीय लोगों को रजिस्टर-2 की कॉपी भी भिजवायी है. इसमें जमीन बिक्री का जिक्र कर दूसरे का नाम दर्ज दिखाया गया है. भवन गिराने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी ने लिखित रूप से प्राथमिकी दर्ज करा कर सूचना देने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया था.
पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी है. उनके निर्देश पर ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यहां काफी पहले से पशुपालन विभाग का उप स्वास्थ्य केंद्र था.
डॉ शकुंतला सोरेन, टीवीओ, रातू