जामताड़ा में झाविमो की रैली में बोले बाबूलाल
जामताड़ा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मौजूदा हेमंत सरकार प्रदेश का विकास नहीं कर सकती. यह सरकार दिल्ली के इशारे पर चल रही है. लोकसभा चुनाव सेमीफाइनल है, प्रदेश का फाइनल चुनाव अभी बाकी है. बाबूलाल जामताड़ा गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.
मंच पर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. श्री मरांडी ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए नहीं लूटने के लिए बनी है, जो उद्योगपतियों को बालू व शराब का ठेका दे रही है. अन्य राज्य के उद्योगपतियों को राज्यसभा का प्रतिनिधित्व करने भेजा जा रहा है. भाजपा, कांग्रेस व झामुमो से प्रदेश का भला नहीं हो सकता.
सरकारों ने राज्य को रसातल में पहुंचा दिया
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि अब तक की सरकारों ने प्रदेश को लूट कर रसातल में पहुंचा दिया है. हेमंत सोरेन सरकार झारखंड का विकास कभी नहीं कर सकती है. बाबूलाल जब मुख्यमंत्री थे, उस समय जो विकास हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों व डॉक्टरों की बहाली नहीं हो रही है. इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ हो गयी है. खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.