17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे का इंजेक्शन देकर लूटते थे ट्रक, पूर्व जदयू विधायक का पुत्र समेत चार गिरफ्तार

रांची: नामकुम पुलिस ने नशे का इंजेक्शन देने के बाद चालक को बेहोश कर ट्रक लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार जदयू के पूर्व विधायक ए खान का पुत्र जावेद इब्राहीम खान उर्फ खान साहेब भी शामिल है. वह रांची में आम बगान बरियातू […]

रांची: नामकुम पुलिस ने नशे का इंजेक्शन देने के बाद चालक को बेहोश कर ट्रक लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार जदयू के पूर्व विधायक ए खान का पुत्र जावेद इब्राहीम खान उर्फ खान साहेब भी शामिल है. वह रांची में आम बगान बरियातू बस्ती में रहता था, जबकि मूल रूप से गया (बिहार) का रहनेवाला है. पकड़े गये अन्य सदस्यों में अरमानुल्लाह खान उर्फ छोटू (शेरघाटी,गया), इब्राहीम खान (आजाद नगर, जमशेदपुर) और मो सलीम उर्फ सब्बु (आलमगंज,पटना) शामिल हैं.

गिरोह के सदस्य नामकुम के रायसा घाटी में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गये अपराधियों में इनमें दो अपराधी नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहते थे.

ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरोह का सदस्य अरमानुल्लाह ट्रेंड कंपाउंडर है. उसका काम चालक और खलासी को बेहोशी का इंजेक्शन देना होता था, जबकि अन्य सदस्य सामान की लूटपाट करते थे. अरमानुल्लाह को मौलाना आजाद कॉलोनी से पकड़ा गया. वहीं इब्राहिम को सिदरौल से, जबकि जावेद और मो सलीम को नामकुम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया.

19 फरवरी को ट्रेलर चालक को लूटा था
ग्रामीण एसपी के अनुसार 19 फरवरी की रात गिरोह ने रायसा घाटी में 28 टन छड़ लदे ट्रेलर के चालक और खलासी को इंजेक्शन देकर बेहोश कर लूटपाट की थी. दोनों को जंगल में फेंक दिया था. होश आने के बाद चालक ने नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में पुलिस ने टीम बना कर इन पर कार्रवाई की. मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस करने के लिए तकनीकी शाखा से मदद ली गयी. अपराधियों के अनुसार लूटे गये छड़ को बूटी मोड़ स्थित पीएचइडी मैदान से और ट्रेलर को सिल्ली से बरामद किया गया. अपराधियों ने स्वीकार किया कि इससे पहले गिरोह ने गढ़वा में परचून से लदे ट्रक को भी लूटा था. अपराधियों के अनुसार आमिर खान, जावेद, तबरेज और कृष्णा लोहार लूटे गये माल को खपाने का काम करते थे. आमिर खान शेरघाटी के बस व्यवसायी का बेटा है.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
ग्रामीण एसपी ने कहा कि कांड का खुलासा करनेवाले नामकुम थानेदार सपन कुमार महथा व एसएसपी के अंगरक्षक को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें