19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मसमर्पण: आयकर अफसरों के साथ मारपीट के आरोपी जेल गये सिंघानिया बंधु

रांची: सीजेएम हिमांशु शेखर झा की अदालत में अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंडस के संचालक दो भाई कमल सिंघानिया व जय प्रकाश सिंघानिया ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सरेंडर के बाद उनके अधिवक्ता ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की, लेकिन अदालत ने […]

रांची: सीजेएम हिमांशु शेखर झा की अदालत में अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंडस के संचालक दो भाई कमल सिंघानिया व जय प्रकाश सिंघानिया ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सरेंडर के बाद उनके अधिवक्ता ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया. गौरतलब है कि इस मामले में तीनों भाई कमल, विमल व जयप्रकाश सिंघानिया पर 24 अक्तूबर 2013 को इनकम टैक्स के अधिकारी विद्या रत्न किशोर ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

24 अक्तूबर 2013 को इनकम टैक्स (आइटी) के अधिकारी ट्रेड फ्रेंडस में सर्वे के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि उसी दौरान प्रतिष्ठान के संचालक कमल सिंघानिया, विमल सिंघानिया व जयप्रकाश सिंघानिया ने उनके साथ मारपीट की थी. घटना के बाद आइटी अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे थे. वहां उन्होंने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में मारपीट करने, जानलेवा हमला करने व सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर ट्रेड फ्रेंडस पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ भी बदसलूकी की गयी थी. इसके बाद सिंघानियां बंधु फरार हो गये थे. बाद में उनके चार ठिकाने ओरमांझी, अपर बाजार स्थित मुख्य दुकान व गोदाम तथा भुइयां टोली स्थित गोदाम में देर रात तक सर्वे किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें