गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ पर लंबे समय से नक्सली जमे हुए हैं. पुलिस कई बार वहां बड़ा अभियान चला चुकी है. पांच दिन पहले दुबारा अभियान शुरू किया गया है.
समीक्षा बैठक में डीजीपी डीके पांडेय, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर, एडीजी अभियान आरके मल्लिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को सीआरपीएफ के डीजी भी लातेहार के बेतला गये थे.