रांची: झारखंड पुलिस ने पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख रुपये का इनाम जारी होने का पोस्टर प्रभावित इलाकों में चिपकाया है. पोस्टर में एक तसवीर भी है, जिसे पुलिस ने दिनेश गोप बताया है.
प्रभात खबर की पड़ताल में यह पता चला है कि पोस्टर में जो तसवीर है, वह दिनेश गोप की नहीं है. दिनेश गोप के साथ रहनेवाले एक करीबी सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की है. उसने बताया कि पोस्टर में किसी दूसरे व्यक्ति की तसवीर है. दिनेश गोप की कोई तसवीर पुलिस के पास नहीं है. जानकारी के मुताबिक पोस्टर सिमडेगा के ग्रामीण इलाकों में वितरित किये गये हैं. पुलिस ने पोस्टर के जरिये आम लोगों से अनुरोध किया है कि वह पीएलएफआइ सुप्रीमो से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दे. ताकि दिनेश गोप को पकड़ा या मारा जा सके.
सूचना देनेवाले को सरकार 25 लाख रुपये का इनाम देगी. साथ ही सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने बताया कि पुलिस को किसी सूत्र से यह तसवीर मिली थी. बाद में पता चला कि वह तसवीर दिनेश गोप की नहीं है. इसके बाद नये पोस्टर छपवाये गये हैं, जिसमें तसवीर को हटा दिया गया है.