रांची. एजेसी दिवाकर पांडे की अदालत में मंगलवार को सिल्ली विधायक अमित महतो से जुड़े मामले में बचाव पक्ष की अोर से तूफान कुमार ने गवाही दी. यह मामला सोनाहातू के तत्कालीन सीओ के साथ मारपीट से संबंधित है.
तूफान ने गवाही के दौरान घटना के संबंध में जानकारी दी. मामले में अगली गवाही 26 अप्रैल को होगी. गौरतलब है कि विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ सोनाहातू अंचल कार्यालय में जबरन घुसने, सीओ के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.