घटना में शिक्षिका के हाथ में काफी चोट आयी़ वहीं, कपिलदेव के दादा फूलदास उरांव भी तलवार लेकर स्कूल पहुंच गये. वार्ड सदस्य ने पुलिस को फोन कर यह जानकारी दी. इसके बाद सदर थाना के एएसआइ दिवाकर सिंह सदल-बल स्कूल पहुंचे.
तेतरी देवी ने स्वीकारा कि उसने शिक्षिका की पिटाई की है. उन्होंने कहा कि सूई लगाने से उनका पोता मर जायेगा. समाचार लिखे जाने तक प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने शिकायत थाना में नहीं की थी. मुखिया प्रदीप सिंह के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.