undefinedundefinedundefinedundefinedundefined
चेन्नई : एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने अपने दिवंगत पिता वैयापुरी की याद में यहां पुझाल केंद्रीय कारागार के अपने सेल में सुबह से शाम तक का ‘‘मौन व्रत” रखा है.
एमडीएमके सूत्रों ने दावा किया कि सुबह छह बजे से वह मौन व्रत धारण किये हुए हैं और उन्होंने पानी तक नहीं पीया है.
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह शाम छह बजे तक ऐसी ही अवस्था में रहेंगे.
पांच अप्रैल 1973 को वाइको के पिता का निधन हुआ था और उनकी बरसी पर वह हर साल ऐसे ही मौन व्रत रखते हैं.