मामले में हटिया एएसपी सुजाता कुमारी ने बताया कि फायरिंग दीपिका साहू के पक्ष की ओर से हुई थी, लेकिन फायरिंग उनके अंगरक्षक ने की या किसी और ने, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. दीपिका साहू के सरकारी अंगरक्षक द्वारा फायरिंग नहीं किये जाने की जानकारी दी गयी है. उनके हथियार से फायरिंग हुई या नहीं, इसकी जांच के लिए हथियार जब्त किये जायेंगे.
फिलहाल दीपिका साहू के पास से अंगरक्षक हटाने का निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन उनके सरकारी अंगरक्षक बदले जायेंगे. इधर, मामले में पुंदाग पुलिस ने बताया कि दीपिका साहू के ड्राइवर द्वारा लाइसेंसी हथियार रखे जाने की जानकारी मिली है. मामले में उससे भी पूछताछ के लिए खोजा गया, लेकिन वह नहीं मिला. दीपिका साहू के ड्राइवर द्वारा फायरिंग की गयी थी या नहीं, इसकी जांच के लिए ड्राइवर का हथियार भी जब्त कर उसे जांच के लिए भेजा जायेगा.