12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्दन में गोली लगने से फौजी की मौत

रांची/ हटिया: तुपुदाना के दसमाइल गुंदू में किराये के मकान में रहनेवाले फौजी अजय यादव (32 वर्ष)की सोमवार की रात आठ बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ उसे पिस्तौल से गर्दन में गोली लगी है़ अचानक गोली चली़ गर्दन में गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही अजय यादव की मौत हो गयी़ गोली […]

रांची/ हटिया: तुपुदाना के दसमाइल गुंदू में किराये के मकान में रहनेवाले फौजी अजय यादव (32 वर्ष)की सोमवार की रात आठ बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ उसे पिस्तौल से गर्दन में गोली लगी है़ अचानक गोली चली़ गर्दन में गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही अजय यादव की मौत हो गयी़ गोली नाइन एमएम की पिस्तौल से चली थी. अजय यादव जम्मू में पोस्टेड था.

इधर, सूचना मिलते ही हटिया एएसपी सुजाता कुमारी वीणापाणी, धुर्वा इंस्पेक्टर तालकेश्वर राम, तुपुदाना ओपी प्रभारी बीबी सिंह, एफएसएल व डॉग स्क्वाइड की टीम पहुंची और जांच की़ पुलिस को घटनास्थल पर शव के पास से नाइन एमएम की पिस्तौल व एक खोखा मिला है़ पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या़ अजय यादव मूल रूप से गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के बांधपुर का निवासी था़.

क्या है मामला : बताया जाता है कि सोमवार की शाम चार बजे अजय यादव अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ गुमला से रांची आया था़ शाम सात बजे वह घर के आंगन में शराब पी रहे था़ आशंका व्यक्त की जा रही है कि उनके साथ बीएसएफ का जवान जोकिन कच्छप भी शराब पी रहा था़ अचानक गोली चलने की आवाज आयी, तो आसपास के लोग भी वहां पहुंचे़

दिसंबर 2016 में हुई थी शादी : सीमा देवी ने हटिया एएसपी को बताया कि दिसंबर 2016 में उनकी शादी हुई थी. वह इंटर पास है़ वह प्रतियाेगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है़ इसलिए तुपुदाना में किराये का मकान लेकर रहती थी. अजय यादव विगत 16 मार्च को जम्मू से छुट्टी लेकर रांची आये थे. उसके बाद गुमला गये थे. गुमला से होली मनाने के बाद सोमवार को तुपुदाना आये थे. इधर, पुलिस व पड़ोसियों ने बताया कि सीमा देवी, अजय यादव की दूसरी पत्नी है़ हालांकि इस संबंध में एएसपी ने पूछताछ की, तो सीमा देवी ने बताया कि अजय यादव ने एक ही शादी की है़

अजय यादव के साथ तीन-चार लोग शराब पी रहे थे़ जब सभी लोग वहां से निकले, उसी समय गोली चलने की आवाज आयी़ प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है़ आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है़ हालांकि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही है़

किशोर कौशल, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें