19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल गये तीन आरोपी, एक का सरेंडर

रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुंगरी पंचायत के वार्ड सदस्य विजय कच्छप की हत्या के आरोपी को तुपुदाना पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में जेम्स लिंडा, कृष्णा टोप्पो व अनूप टोप्पो शामिल हैं. हत्या के एक अन्य नामजद अभियुक्त सुमन महतो ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत […]

रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुंगरी पंचायत के वार्ड सदस्य विजय कच्छप की हत्या के आरोपी को तुपुदाना पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में जेम्स लिंडा, कृष्णा टोप्पो व अनूप टोप्पो शामिल हैं. हत्या के एक अन्य नामजद अभियुक्त सुमन महतो ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय ने बताया कि विजय कच्छप हत्याकांड में दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. दो आरोपी अलफोस एक्का एवं मुन्ना की तलाश की जा रही है.
आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए पांच को होगी ग्रामीणों की बैठक
हत्या की घटना के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं और आक्रोश में हैं. आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पांच मार्च को 20-25 गांव के लोगों की बैठक दसमाइल स्थित जतराटांड मैदान में होगी. जिसमें गांव के ग्रामीण, तमाम जनप्रतिनिधि, श्री उदयपुर पड़हा परगना राज, डुंगरी ग्राम पड़हा सभा, झारखंड नव निमार्ण युवा सेना, समाजिक संस्थाएं, क्षेत्रीय सरना समिति एवं महिला समितियों के लोग शामिल होंगे.

यह जानकारी ग्रामीणों ने मंगलवार को हुई बैठक के बाद दी. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डुंगरी पंचायत व आसपास के गांवों में हत्या की जो घटनाएं हुई हैं, वे पुलिस के रिकॉर्ड में हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही हैं. इससे पहले पंचायत समिति सदस्य पहना लकड़ा, तुपुदाना में दो लोगों की हत्या, 10 लाख की रंगदारी के लिए बेरनाड लुगुन की हत्या हो चुकी है. लूट व छिनतई जैसे अपराध भी बढ़ गये हैं. बैठक में बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, पूर्व मुखिया निकोलस एक्का, पूर्व मुखिया राम बांडों, शिवचरण कच्छप, धाना उरांव, पड़हा अध्यक्ष शिवशरण मुंडा, राजेश नायक, विजय आनंद नायक सहित सभी पंचायत सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें