12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित कार यात्री शेड में घुसी मां-बेटी की मौके पर ही हुई मौत

रांची/खूंटी: खूंटी-तोरपा मार्ग पर पेलोल के समीप मुख्य पथ के किनारे स्थित यात्री शेड में शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार (जेएच01बीएस 7015) घुस गयी. कार ने शेड में बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही दुलवा निवासी बिलासी मुंडाईन(25 वर्ष) एवं उसकी दो वर्षीय पुत्री निभा कुमारी की मौत हो […]

रांची/खूंटी: खूंटी-तोरपा मार्ग पर पेलोल के समीप मुख्य पथ के किनारे स्थित यात्री शेड में शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार (जेएच01बीएस 7015) घुस गयी. कार ने शेड में बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही दुलवा निवासी बिलासी मुंडाईन(25 वर्ष) एवं उसकी दो वर्षीय पुत्री निभा कुमारी की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग कार छोड़ कर भाग निकले.

पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में कर लिया. गाड़ी के नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल खूंटी में कराया गया. दुर्घटना में बिलासी मुंडाईन की बहन जौनी मुंडाइन को मामूली चोटें आयी हैं. उसका इलाज सदर अस्पताल खूंटी में किया गया.

क्या है घटना : दुलवा निवासी बिलासी मुंडाईन एवं जौनी मुंडाईन लापुंग जानेवाली थी. शुक्रवार दोपहर बारह बजे के करीब वह बस के आने के इंतजार में पैसेंजर शेड में बैठी थीं. बिलासी की गोद में उसकी दो वर्षीय पुत्री निभा कुमारी थी. इसी बीच अंगराबाड़ी की ओर से आ रही उक्त कार सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने में क्रम में पैसेंजर शेड की दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. पैसेंजर शेड के अंदर बैठे तीनों कार की चपेट में आ गयीं. मौके पर ही बिलासी मुंडाईन एवं उसकी पुत्री निभा कुमारी की मौत हो गयी. इधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने अंचल प्रशासन से संपर्क कर शीघ्र बिलासी मुंडाईन के परिजनों को पारिवारिक सुरक्षा योजना का लाभ देने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें