इससे पहले पुलिस ने उससे घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की. उसने बताया कि घटना के दौरान उसके अपार्टमेंट का केयर टेकर विजय साहू साथ में था. सीतेश श्रीवास्तव कार में बैठा हुआ था. घटना में दोनों की संलिप्तता कहां तक है, इस बिंदु पर पुलिस आगे जांच कर रही है. सीतेश ने बताया कि आपसी विवाद में उसने राजेश को गोली मारी थी.
उल्लेखनीय है कि गत रविवार की शाम बिरसा चौक के समीप एक्सिस बैंक, हिनू ब्रांच के बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर धुर्वा निवासी राजेश उर्फ सोनू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना में प्रयुक्त कार के नंबर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. पुलिस ने नंबर के आधार पर उसके मालिक सीतेश श्रीवास्तव का सत्यापन कर उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाया था. इसके बाद सोमवार की देर रात सीतेश ने हत्या का आरोप स्वीकार करते हुए एसएसपी के पास सरेंडर कर दिया.