Advertisement
हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या
गोली और चाकू मार कर की गयी हत्या फोन कर किसी ने पहले बुलाया और हरमू नदी के किनारे कर दी हत्या राशन दुकान चलाने के साथ साथ जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था सोनू रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजाम नगर हरमू नदी के किनारे बुधवार की रात फहीम उर्फ सोनू नामक […]
गोली और चाकू मार कर की गयी हत्या
फोन कर किसी ने पहले बुलाया और हरमू नदी के किनारे कर दी हत्या
राशन दुकान चलाने के साथ साथ जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था सोनू
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजाम नगर हरमू नदी के किनारे बुधवार की रात फहीम उर्फ सोनू नामक युवक की अपराधियों ने गोली और चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधियों ने शव को हरमू नदी में फेंक दिया. सोनू लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मौलाना कॉलोनी का रहनेवाला था़ उसका एक घर हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोती मसजिद के समीप है. वह रात करीब नौ बजे मोती मसजिद के समीप अपने घर के बाहर दोस्त के साथ खड़ा था. इसी दौरान उसे किसी ने फोन किया. फिर वह अपने दोस्त के साथ हरमू नदी के किनारे पहुंचा.
वहां पहले से तीन चार- लोग बैठ कर खा-पी रहे थे. सोनू भी उनके साथ खाने-पीने के लिए बैठ गया. पुलिस को आशंका है कि वहां साथ बैठे किसी युवक ने सोनू को फोन किया था और खाने-पीने के दौरान ही आपसी विवाद में सोनू को पहचानने वाले ने ही उसकी हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को नदी से बाहर निकला. सिटी एसपी कौशल किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस को घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी मिला है.
नदी के किनारे के समीप से पुलिस ने पानी का बोतल, खाने के कुछ सामान सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. परिजनों ने पूछताछ में हत्याकांड में सोनू के साथ रहे उसके दोस्त बबुआ पर इस घटना में शामिल होने की आशंका जाहिर की है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोनू कांटा टोली के समीप राशन का दुकान चलाता था. वह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था. मोती मसजिद के समीप स्थित घर को उसने किराये पर दे रखा था. वह अक्सर इलाके में आता-जाता रहता था. इलाके में उसकी छवि दबंग के रूप में थी.
पहले भी मिल चुकी थी जान से मारने की धमकी
परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया है कि करीब पांच माह पूर्व एक युवक ने सोनू को जान से मारने की धमकी दी थी. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. सोनू का पहले से अापराधिक रिकॉर्ड होने के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है़ वह पूर्व में जेल भी जा चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement