10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा है अपराधी लखन सिंह भाई के साथ है कोलकाता में!

रांची: कुख्यात अपराधी लखन सिंह मरा नहीं है. पुलिस की नजर में वह फरार है. वह इन दिनों कोलकाता में है. उसका एक भाई अमर सिंह भी उसके साथ में रह रहा है. इस बात की जानकारी स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मिली है. स्पेशल ब्रांच ने इस बात की जानकारी 16 जनवरी को पुलिस […]

रांची: कुख्यात अपराधी लखन सिंह मरा नहीं है. पुलिस की नजर में वह फरार है. वह इन दिनों कोलकाता में है. उसका एक भाई अमर सिंह भी उसके साथ में रह रहा है. इस बात की जानकारी स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मिली है. स्पेशल ब्रांच ने इस बात की जानकारी 16 जनवरी को पुलिस मुख्यालय को दी थी. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने 17 जनवरी को एक पत्र जारी कर रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है. मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय ने रांची डीआइजी को भी दी है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत भू- माफियाआें द्वारा भोले-भाले गरीब रैयती जमीन मालिकों पर इलाके में सक्रिय अपराधियों के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है. जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसके अलावा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा भी किया जा रहा है. क्षेत्र में सक्रिय भू माफियाओं में राकेश राम, दयानंद राम, देवानंद आइंद, नरेश लाल, सतीश पंडा, महेश साहू, शाहजहां अंसारी, भरत सिंह, प्रमोद सिंह, बुधवा खेरवार, विनीत कुमार, अमलेश कुमार सिंह का नाम शामिल है. भू-माफिया के द्वारा अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने में गेंदा सिंह के सहयोगियों से भी मदद ली जा रही है. पत्र के अनुसार जुगे उर्फ जुगेश्वर, रंजीत शर्मा, अमरेंद्र कुमार, इजराइल अंसारी अपराधी गेंदा सिंह का कारोबार देखते हैं और उसके कहने पर रंगदारी की भी मांग करते हैं. भू-माफिया और जमीन दलालों के कहने पर गेंदा सिंह अपने उपरोक्त सहयोगियों के जरिये जमीन मालिकों को हड़काता है और जमीन पर कब्जा करवाता है. जुगे उर्फ जुगेश्वर सिंह बिरसा चौक के समीप गैमन गली और इजराइल अंसारी अपने ससुराल मणिटोला में रहता है.
पूर्व में आ चुकी थी लखन सिंह के मरने की सूचना
लखन सिंह को हथियार के साथ अंतिम बार तुपुदाना पुलिस ने वर्ष 2013 में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दूसरे दिन वह सुबह में बाथरूम जाने के लिए निकला. इसी दौरान वह हाथ से हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया था. घटना में पुलिस की लापरवाही की बात सामने आने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया था. लखन सिंह के फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में काफी छापेमारी की, लेकिन उसे पुलिस दोबारा कभी गिरफ्तार नहीं कर सकी. इसी बीच यह सूचना फैली कि लखन सिंह मर चुका है. उसके परिवार वालों के द्वारा भी लखन सिंह को मृत मान कर उसका अंतिम संस्कार किये जाने की बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें