13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती राशि के साथ पांच अपहर्ता गिरफ्तार

पुंडी कांटा घर से अगवा सभी चार लोग मुक्त अपहर्ताओं ने माना, पांच लाख से अधिक फिरौती राशि वसूली रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने पुंडी कांटा घर से अगवा किये गये सीसीएलकर्मी समेत सभी चार लोगों को चरही के निकट जंगल से मुक्त करा लिया है. साथ ही फिरौती की 2.98 लाख रुपये के साथ […]

पुंडी कांटा घर से अगवा सभी चार लोग मुक्त

अपहर्ताओं ने माना, पांच लाख से अधिक फिरौती राशि वसूली

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने पुंडी कांटा घर से अगवा किये गये सीसीएलकर्मी समेत सभी चार लोगों को चरही के निकट जंगल से मुक्त करा लिया है. साथ ही फिरौती की 2.98 लाख रुपये के साथ पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उनके पास से एक पिस्टल, पांच गोली व एक ग्रेनेड भी बरामद किया है. मुक्त हुए बीके सिंह, सुरेश सिंह, कांटा बाबू गणोश भुइयां व नंदकिशोर गुप्ता सकुशल घर लौट आये हैं.

पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वसूली गयी फिरौती की रकम पांच लाख रुपये से ऊपर थी, जिसमें से कुछ राशि पलामू व चतरा के रहनेवाले दो अपराधी लेकर भाग निकले थे. शेष राशि 2. 98 लाख रुपये पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने बरामद किया है. एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि रांची स्थित सेक्टर-2 धुर्वा निवासी मदन मुंडा के आवास में किराये पर रहनेवाले दादू नामक व्यक्ति ने इन्हें फिरौती की रकम वसूलने के लिए भेजा था. पुलिस दादू की तलाश कर रही है.

पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ा

रामगढ़ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि घटना के दिन से ही पुलिस इस पूरे मामले पर निगाह रखे हुए थी. हर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच अपहर्ताओं द्वारा अगवा लोगों के परिजनों से संपर्क साधा गया और फिरौती की मांग की गयी. गुरुवार को अपराधियों ने अपहृत लोगों के परिजनों से रुपये लेकर उरीमारी जंगल में आने को कहा. पुलिस ने जाल बिछाया. अगवा हुए एक व्यक्ति का परिजन उरीमारी गया.

उसे कहा गया था कि पैसों को जंगल में पत्तों के नीचे छुपा देना. जैसे ही इन पैसों को लेने रांची से आये सोनू तिर्की, मदन मुंडा, जेम्स बेनेडिक्ट मिंज व मिरगू लकड़ा वहां पहुंचे, घात लगाये पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा. इससे पूर्व ही पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र के चोरदाहा निवासी बिग्गा पासवान को पकड़ लिया था. एसपी ने बताया कि बिग्गा पासवान कई अपहरण कांड में शामिल रहा है. वह हाल में ही जेल से छूटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें