लातेहार : जिला पुलिस ने माओवादियों के जोनल कमांडर कौशल उर्फ नारायण यादव को गिरफ्तार किया है. उस पर तीन लाख रुपये का इनाम था. माओवादियों ने नारायण की गिरफ्तारी सार्वजनिक नहीं करने पर अनिश्चितकालीन झारखंड बंद का एलान किया था.
एसपी डॉ माइकल राज ने प्रेस वार्ता में बताया कि कौशल को उसके पल्हैया (मनिका) स्थित घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. वह पुलिस मुठभेड़, कुमंडीह जंगल व पिछले दिनों एनएच विस्फोट की घटनाओं में शामिल था. पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायण एक लड़की से मिलने अपने घर पल्हैया आया हुआ है.
सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के कमांडेंट डीएन पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे पकड़ा गया. नारायण की निशानदेही पर एक राइफल, चार गोलियां, दो डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद किया गया. नारायण ने अपने दस्ते व कई सफेदपोश के नाम का खुलासा किया है.