पत्थलगड्डा : ललकी माटी सिंघानी निवासी अमृत भुइयां ने रविवार रात कुदाल से हमला कर अपनी पत्नी सतिया देवी (40) की हत्या कर फरार हो गया़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया है़ जानकारी के अनुसार, अमृत को अपनी पत्नी पर दूसरे के साथ नाजायज संबंध होने का शक था़ दोनों में पहले भी कई बार नोक-झोंक हुआ था.
मामला थाना में भी गया था़ अमृत ओझा-गुनी का काम करता है़ उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. सतिया देवी के भाई नावाडीह निवासी बिंदु भुइयां के बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.