रांची/ हटिया : रांची में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को उसके घर में घुस कर बच्ची की मां ने मार डाला. घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा स्थित चौरिया टोली में शनिवार रात आठ बजे की है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बच्ची की मां गिरफ्तार कर लिया है. वह दूसरे के घरों में काम करती है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा.
* बहला फुसला कर ले गया था बच्ची को : बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह काम पर गयी थी. काम से लौटने के बाद बच्ची ने घटना की जानकारी दी. उसने मुझे बताया कि वह घर में अकेली थी. इसी दौरान पड़ोसी अर्जुन तांबा आया और बहला फुसला कर अपने घर ले गया. वहां उसने उसके साथ गलत हरकत की. बच्ची की मां ने बताया : इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. मैं पूछताछ के लिए अर्जुन तांबा के घर गयी, पर वह मुझसे उलझ गया. गुस्से में आकर मैंने उस पर रड से वार कर दिया. अर्जुन के सिर में चोट लगी. वह अपने घर में ही गिर गया. मुझे लगा कि वह बेहोश हो गया है, इसलिए मैं वहां से चली गयी. रविवार सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गयी है.
* दो प्राथमिकी दर्ज : रविवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना जगन्नाथपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी व जगन्नाथपुर थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे. अर्जुन तांबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बच्ची को जांच के लिए भेजा गया. बच्ची के पिता ने जगन्नाथपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मृतक अर्जुन तांबा के बड़े भाई सुधीर तांबा ने भी हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि साजिश के तहत अर्जुन की हत्या की गयी है.