Advertisement
पांच जिलों में गिरोहों के बीच चल रहा खूनी संघर्ष
रांची : राज्य में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस विफल हो रही है. राज्य के पांच जिलों में रंगदारी वसूलने के लिए आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिसमें कारोबारी मारे जा रहे हैं. न तो जिला पुलिस और न ही सीआइडी की संगठित अपराध […]
रांची : राज्य में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस विफल हो रही है. राज्य के पांच जिलों में रंगदारी वसूलने के लिए आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिसमें कारोबारी मारे जा रहे हैं. न तो जिला पुलिस और न ही सीआइडी की संगठित अपराध शाखा इस पर लगाम लगा पा रही है. सूचना रहने के बाद भी सीआइडी या जिला पुलिस के स्तर से समय पर कार्रवाई नहीं होती. रामगढ़ के भुरकुंडा से लेकर रांची के खलारी व चतरा के पिपरवार तक भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गिरोह के बीच चल रहे झगड़े में लगातार हत्याएं हो रही हैं. पिछले पांच माह में खलारी-पिपरवार में छह लोगों की हत्या हो चुकी है.
मारे गये सभी लोग कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारोबार से जुड़े थे. डेढ़ माह पहले रामगढ़ में इन्हीं दोनों गिरोह के अपराधियों ने 36 घंटे के भीतर छह जगहों पर फायरिंग की. प्राथमिकी सिर्फ चार जगह पर फायरिंग की दर्ज की गयी. सीआइडी के एडीजी खुद रामगढ़ पहुंचे, तब छह जगह की बात सामने आयी, लेकिन पुलिस किसी अपराधी को नहीं पकड़ सकी. पिछले एक सप्ताह के भीतर खूंटी के कर्रा व लोधमा में एक शिक्षक व बीएड कॉलेज के एक गार्ड की हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement