बुंडू:बुंडू थाना क्षेत्र के अड़की गांव और सुमनडीह रोड पर पुल निर्माण करा रहे इंजीनियर पंकज कुमार का अपहरण कर लिया गया है. घटना गुरुवार देर रात की है. बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं ने पंकज को मुक्त करने के लिए फिरौती की मांग की है. हालांकि पुलिस के अनुसार, अभी तक पैसे की मांग नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार 10 से 12 की संख्या में आये हथियाबंद लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. सभी खाकी वरदी में थे. पुल का निर्माण करा रही कंपनी सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन ने शुक्रवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गये. कर्मचारियों से पूछताछ की.
कौन सा गिरोह, स्पष्ट नहीं : एसएसपी भीमसेन टूटी ने बताया : घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या किसी आपराधिक गिरोह ने, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कंपनी ने पूर्व में लेवी मांगे जाने की खबर नहीं दी थी. अभी तक अपहरणकर्ताओं की ओर से फिरौती की मांग भी नहीं की गयी है. पुलिस इंजीनियर को मुक्त कराने की कार्रवाई कर रही है. पर सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों से संपर्क कर लेवी की मांग कर दी है. पर कितने पैसे मांगे गये हैं, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
20 दिन पहले ही कंपनी से जुड़े हैं. करीब माह भर पहले पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था. पंकज कुमार करीब 20 दिन पहले ही सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े थे. वह मूल रूप से अरवल जिले के रहनेवाले हैं. बीआइटी मेसरा से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.