Advertisement
मोबाइल चोरी के आरोप में पांच नाबालिग धराये
सभी की उम्र नौ से 14 साल के बीच चोरी गये 10 मोबाइल पुलिस ने किये बरामद रांची/बुढ़मू : चोरी करने के आरोप में पांच नाबालिगों को पकड़ा गया. बुढ़मू चौक स्थित माज मोबाइल सेंटर में शनिवार की रात चोरी करने घुसे दो नाबालिगों को दुकान के मालिक ने रंगेहाथ पकड़ा था. सोमवार को उनकी […]
सभी की उम्र नौ से 14 साल के बीच
चोरी गये 10 मोबाइल पुलिस ने किये बरामद
रांची/बुढ़मू : चोरी करने के आरोप में पांच नाबालिगों को पकड़ा गया. बुढ़मू चौक स्थित माज मोबाइल सेंटर में शनिवार की रात चोरी करने घुसे दो नाबालिगों को दुकान के मालिक ने रंगेहाथ पकड़ा था.
सोमवार को उनकी निशानदेही पर चोरी करने के आरोप में तीन और बच्चों को पकड़ा गया. उनके पास दस मोबाइल बरामद किये गये. सभी की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है. जानकारी के अनुसार गत दो माह में उक्त मोबाइल दुकान से कई मोबाइल की चोरी हो चुकी थी. दुकान मालिक साहिल अंसारी ने बुढ़मू थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन भी दिया था.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान मालिक को रात में दुकान में सोने की सलाह दी थी. शनिवार की रात करीब एक बजे दुकान की शटर के पास छोटे सी जगह से नौ वर्ष का एक लड़का दुकान में घुसा. शटर हिलने की आवाज सुन कर दुकानदार सजग हो गया और लड़के को पकड़ लिया. दुकानदार ने थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस पहुंची, तो देखा कि दुकान की छत पर एक अौर लड़का खड़ा है. पुलिस कर्मियों ने उसे छत से नीचे उतारा. पूछताछ के दौरान मामले में तीन अन्य बच्चों की संलिप्तता भी सामने आयी. पांचों लड़कों को पुलिस ने चाइल्ड होम भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement