झाविमो बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले षाड़ंगी
गुड़ाबांदा : झारखंड विकास मोरचा का गुड़ाबांदा प्रखंड की चार पंचायतों का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन बुधवार को वनमाकड़ी पंचायत के माकड़ी फुटबॉल मैदान में हुआ. इस मौके पर नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष बुकाई सोरेन का स्वागत किया गया. सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गयी.
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव सेमीफाइनल है और विधानसभा चुनाव फाइनल है. उन्होंने कहा कि बाबू लाल मारांडी का कोई विकल्प नहीं है. श्री मरांडी ही इस राज्य का विकास कर सकते हैं. डॉ षाड़ंगी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोरचे पर फेल है.
गुड़ाबांदा प्रखंड होते हुए भी जनता को कोई सुविधा नहीं मिली है. कर्मचारियों की कमी है. यहां विद्युतीकरण का काम अधूरा पड़ा है. कई गांव और टोले बिजली से वंचित हैं. बिजली की स्थिति दयनीय है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही इस राज्य की दशा और दिशा बदल सकते हैं. सम्मेलन को ग्रामीण जिलाध्यक्ष चौधरी उमेश सिंह, जिला परिषद सदस्य शांति देवी, आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोमाई टुडू, अनुसूचित जाती मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत सीट, महासचिव मनोज प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुमन कल्याण मंडल आदि ने भी संबोधित किया.
सम्मेलन में शकीला मार्डी,राम बालक मुंडा, जानुराम मुंडा, गुही राम मास्टर, सागीर हुसैन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा का संचालन विमल बारीक ने किया.