रांची/ नयी दिल्ली : कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए आज घोषित किये गये पांच उम्मीदवारों में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और मधुसूदन मिस्त्री शामिल हैं लेकिन इस बात को लेकर रहस्य अभी भी बना हुआ है कि क्या दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जायेगा या नहीं. पार्टी ने अभी हरियाणा और असम से राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. दीक्षित को हरियाणा या हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा भेजने को लेकर चर्चायें चल रही हैं.
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सात फरवरी को होनेवाले चुनाव के लिए पक्ष-विपक्ष किसी में सहमति नहीं बन पायी है. एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है. 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है. सोमवार को झामुमो कोर कमेटी की बैठक में स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को उम्मीदवार बनाने पर सहमति बनी. वह मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
हालांकि सहयोगी दलों के दबाव में झामुमो ने देर रात फिर बैठक की. कांग्रेस, झामुमो, राजद तीनों ने प्रत्याशी उतारने की अब तक तैयारी की है. सूचना के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने नामांकन पत्र खरीदा है. राजद की ओर से प्रेमचंद गुप्ता का नाम आया है.
* 10 विधायक बने आलमगीर आलम के प्रस्तावक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम के नामांकन की तैयारी कांग्रेस ने पूरी कर ली है. कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही वह मंगलवार को परचा भर देंगे. सोमवार देर शाम कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. आलमगीर आलम के नामांकन पत्र पर 10 विधायकों ने हस्ताक्षर किये. विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, गीताश्री उरांव, योगेंद्र साव, डॉ सरफराज अहमद, केएन त्रिपाठी, माधवलाल सिंह, बन्ना गुप्ता, सौरभ नारायण सिंह और अनंत प्रताप देव उनके प्रस्तावक बने हैं.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने चंद्रशेखर दुबे से बात की. श्री दुबे ने नामांकन पत्र भेजने की बात कही. इधर, पत्रकारों से बात करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि आलमगीर आलम ने परचा खरीदा है. आलाकमान के निर्देश के बाद वह परचा भरेंगे. हमारी कोशिश है कि यूपीए के अंदर सहमति बने. मंगलवार को सारी चीजें साफ हो जायेंगी.
* बैठक में बीके हरि और अहमद पटेल का आया फोन
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत को बीके हरि प्रसाद को दो बार फोन आया. प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष को नामांकन की सारी तैयारी करने को कहा. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी विधायकों से हस्ताक्षर लेने को कहा. कांग्रेस के आला नेताओं का कहना था कि अभी आला नेता घटक दल से बात कर रहे हैं. इसके बाद नामांकन का फैसला लिया जायेगा. सहमति बनने की स्थिति में ही आलमगीर आलम नामांकन करेंगे.
* लालू ने कांग्रेस पर बढ़ाया दबाव, हेमंत से भी की बात
रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रेमचंद गुप्ता को प्रत्याशी बनाने को लेकर दबाव बनाया है. सूचना के मुताबिक, लालू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात की है. झामुमो से राजद प्रत्याशी को समर्थन देनेको कहा है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से भी बात की है. राजद विधायकों ने भी सरकार के अंदर दबाव बनाया है. लालू के दबाव के बाद ही कांग्रेस ने सोमवार को अपना पत्ता नहीं खोला. हालांकि आलमगीर आलम के नामांकन की तैयारी हो रही है.
* नथवाणी का समर्थन करेगी भाजपा-आजसू
परिमल नथवाणी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं. भाजपा और आजसू उनका समर्थन करेगी. दोनों दल अपना प्रत्याशी नहीं देंगे, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी श्री नथवाणी का समर्थन करेंगे. हालांकि भाजपा-आजसू की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में श्री नथवाणी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि केंद्रीय नेतृत्व ने श्री नथवाणी को समर्थन देने पर सहमति जतायी है.
इधर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पिछले चुनाव में यूपीए जीतता रहा है. इस बार यूपीए दोनों सीट नहीं जीत पाये, इसको लेकर आजसू से संपर्क जारी है. पार्टी का प्रयास है कि राज्यसभा में एक सीट उनके हिस्से में आये. इधर, आजसू भी श्री नथवाणी को अपना समर्थन देने को तैयार है.