रांची : गत चैंपियन रांची राइनोज नेरविवार कोयहां अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों को निराश किया जब टीम को हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र के अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजार्डस के हाथों 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
यहां मोरहाबादी मैदान में खचाखच भरे एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जब रांची राइनोज की टीम युवा मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में खेलने उतरी तो उसने दर्शकों की इच्छा के अनुरुप तेजी से खेल दिखाते हुए खेल के चौथे मिनट में ही मनदीप सिंह के शानदार मैदानी गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली.
लेकिन उत्तर प्रदेश ने करारा जवाब देते हुए महज पांच मिनट बाद टीसीए निक्किन के शानदार मैदानी गोल से स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही. पहले हाफ में उत्तर प्रदेश को नौवें और 12वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर भी मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. रांची राइनोज को भी 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह भी उसे गोल में नहीं तब्दील कर सके.
दूसरे हाफ में भी रांची ने तेज शुरुआत की. टीम को 46वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रास जस्टिन रीड ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.
उत्तर प्रदेश ने इसके बाद रांची की टीम पर दबाव बनाया और इसका लाभ उठाते हुए 63वें मिनट में परदीप मोर ने बायीं ओर से मिले पास को सीधे गोल में मारकर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया. खेल खत्म होने के सिर्फ सात मिनट पहले हुए इस अप्रत्याशित गोल से रांची राइनोज के खिलाड़ी बुरी तरह दबाव में आ गये और उनका खेल बिखर सा गया.
इसके बावजूद उनके खिलाड़ियों ने दो-तीन अच्छे मूव बनाये लेकिन विरोधी गोलकीपर मैन आफ द मैच कुमार सुब्रमणियम ने रांची के हमलों को नाकाम कर दिया.