रांचीः मकर संक्रांति के दिन राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दिन न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेसि गिरावट हो सकती है. आकाश साफ रहेगा. इस कारण तापमान गिरने की उम्मीद है. रविवार को भी राजधानी में बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेसि नीचे रिकार्ड किया गया.
यानी अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेसि रहा. विभाग के अनुसार सोमवार को भी हल्के बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. 14 से 16 जनवरी तक आकाश साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 तथा न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि के बीच होने की उम्मीद है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम
आज से खुलेंगे स्कूल
* संत थॉमस कक्षा तीन तक बंद : वहीं, संत थॉमस स्कूल, धुर्वा सोमवार को कक्षा तीन तक बंद रहेगा. शेष वर्ग का पठन-पाठन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.