रांची/जमशेदपुरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सुरक्षा का तामझाम घटाने और कारकेड को कम करने का दावा किया था, लेकिन जमशेदपुर दौरे पर आये सीएम का कारकेड न तो छोटा था और न ही कोई कटौती की गयी थी. सीएम जिस रास्ते से गुजरे, जाम हो गया. कारकेड में एंबुलेंस से लेकर 15 गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. गाड़ियां सायरन और हूटर बजाते हुए दौड़ती रहीं.
रेड लाइट की परवाह नहीं : जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तब बेलडीह चर्च स्कूल के पास रेड लाइट सिग्नल की परवाह किये बगैर कारकेड आगे बढ़ गया.