रांची: हैदर अली रोड स्थित न्यू कॉलोनी निवासी रंजीत पांडेय की 18 वर्षीय पुत्री शुक्रवार सुबह से लापता है. इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी. वह मैट्रिक की छात्रा है. बाद में मुहल्ले के कुएं के पास से छात्रा का दुपट्टा मिला. दुपट्टा देख परिजनों ने सोचा कि छात्रा कुएं में कूद गयी है. उसके बाद कुएं के पास लोगों की भीड़ लग गयी. मुहल्ले के लोगों ने मशीन से कुएं का पानी निकलवाया. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का सुराग नहीं मिला.
रामलखन सिंह विद्यालय में मैट्रिक में पढ़ती है छात्रा
छात्रारामलखन सिंह विद्यालय में मैट्रिक में पढ़ती है. वह उसी मुहल्ले में अपने बड़े चाचा के साथ रहती है. शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा कि छात्रा घर से गायब है. परिजनों ने जब उसकी कॉपी-किताब की जांच की, तो एक सुसाइडल नोट मिला.
उसमें लिखा था.अब आप लोग मेरी तलाश न करें..मैं अपने आप को मिटा रही हूं. कुएं का पानी निकलवाने में डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, पार्षद प्रतिनिधि अजरुन यादव व मुहल्लेवालों ने काफी सहयोग किया. देर शाम तक छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया था. इधर, छात्रा के बड़े चाचा ने बताया कि उसने नोट में लिखा है कि अब चार में से तीन ही बेटी समङों. अब आप लोग मेरी तलाश न करे मैं अपने आप को मिटा रही हूं. उन्होंने बताया कि उसके दो कपड़े भी गायब हैं. कुछ दिन पहले भी वह गायब हुई थी, लेकिन हमें पता चला तो हम उसे उस स्थान से ले आये थे. वह मेरे भाई की तीसरी पुत्री है.